तालाबंदी के बावजूद विद्यालय का नहीं हुआ निरीक्षण
– शिक्षा विभाग की लापरवाही से शिक्षक की चलती है मनमानी.- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने बयान का नहीं किया अनुपालन.प्रतिनिधि, बांकाशिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण सरकारी विद्यालयों में अनियमितता व्याप्त है. शिक्षकों की मनमानी के विरोध में दो दिन पूर्व राजकीयकृत मध्य विद्यालय तेलिया में ग्रामीणों ने तालाबंदी की थी. मुखिया दिलीप यादव […]
– शिक्षा विभाग की लापरवाही से शिक्षक की चलती है मनमानी.- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने बयान का नहीं किया अनुपालन.प्रतिनिधि, बांकाशिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण सरकारी विद्यालयों में अनियमितता व्याप्त है. शिक्षकों की मनमानी के विरोध में दो दिन पूर्व राजकीयकृत मध्य विद्यालय तेलिया में ग्रामीणों ने तालाबंदी की थी. मुखिया दिलीप यादव की पहल पर दो घंटे बाद विद्यालय का ताला खोला गया था. इस दौरान प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी के पक्ष में बयान देते हुए बताया था कि ये, तो समय पर विद्यालय में उपस्थित रहती हैं. लेकिन अन्य शिक्षक व शिक्षिका कार्य में लापरवाही बरतते हैं. विभागीय पदाधिकारी भी इस कार्य में शामिल हैं. वह कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. विद्यालय का निरीक्षण कभी भी नहीं किया जाता है. पंचायत के मुखिया दिलीप यादव ने भी कहा है कि विभागीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से शिक्षा मंदिर की धज्जी उड़ायी जा रही है. तब आकर ग्रामीण इस तरह के हथकंडे अपनाने को मजबूर हैं. क्या कहते हैं बीइओइस संबंध में बीइओ सूर्यमणी कुमारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय का निरीक्षण अब तक नहीं किया गया है. सोमवार को किया जायेगा. जबकि यह विद्यालय जिला मुख्यालय से महज छह किमी की दूरी पर है.