गरमी के कारण रोजेदारों की बढ़ी परेशानी, फल की कीमतों में उछाल

महंगाई के कारण किलो के जगह पांव की कर रहे है खरीदारी रोजेदार ठंडा पदार्थ का ज्यादा कर रहे हैं सेवन फोटो 21 बांका : 1 फल की खरीदारी करते रोजेदार, 2 बर्फ को खरीदते लोग प्रतिनिधि, बांका. रमजान का पाक महीना शुरू होते ही अल्लाह की इबादत को लेकर हर कोई इसकी तैयारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:08 PM

महंगाई के कारण किलो के जगह पांव की कर रहे है खरीदारी रोजेदार ठंडा पदार्थ का ज्यादा कर रहे हैं सेवन फोटो 21 बांका : 1 फल की खरीदारी करते रोजेदार, 2 बर्फ को खरीदते लोग प्रतिनिधि, बांका. रमजान का पाक महीना शुरू होते ही अल्लाह की इबादत को लेकर हर कोई इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. लोग नमाज अता करने के बाद पूरे दिन भूखे-प्यासे रह कर अल्लाह की इबादत करते हैं. शाम में रोजेदार अपने घर, मसजिद, दुकान सहित अन्य जगहों पर जमा होकर इफ्तार का आयोजन करते हैं. लेकिन इस बार बेसुमार गरमी के चलते रोजेदारों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. रमजान का महीना शुरू होते ही फलों सहित अन्य रोजेदारों के द्वारा व्यवहार में लाने वाले खाने पीने की समानों की कीमतों में काफी वृद्धि हो गयी है. लोग उपयोग में लाये जाने वाले समान महंगाई के कारण किलों के जगह पांव पर काम चला रहे हैं. वहीं गरमी के कारण फल व ठंडा पदार्थ का सेवन लोग ज्यादा कर रहे हैं. दोपहर के बाद रोजेदार अपने खाने पीने का समान की खरीदारी करने के लिए शहर स्थित फल दुकान सहित अन्य दुकानों पर पहुंचते हैं. मो सुलतान, मो कालू, मो जहांगीर, मो मुकतार, मो इमतियाज सहित अन्य ने बताया कि उमस भरी गरमी के साथ-साथ कड़ी धूप रहने के कारण रोजेदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. फलबाजार भाव सेब160 से 180 रुपये/किग्रा केला20 से 40 रुपये/दर्जननारंगी100 से 120 रुपये/किग्राआनार140 से 160 रुपये/किग्राअंगूर180 से 200 रुपये/किग्राकाजू650 से 120 रुपये/किग्रालाल बदाम100 से 120 रुपये/किग्रापिस्ता बदाम850 से 900 रुपये/किग्राकिसमिस300 रुपये/किग्रा

Next Article

Exit mobile version