कई जगहों पर मनाया गया योग दिवस
फोटो 21 बांका 20 : योग करते लोग अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर योग दिवस मनाया गया. अमरपुर के सार्वजनिक पुस्तकालय में विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने योग किया. जिसमें नगर मंत्री सन्नी कुमार, अशोक मेहता, धीरज कुमार, मनीष कसेरा, विनोद मोदी ने भाग लिया. वहीं दूसरी ओर विद्या मंदिर में योग का […]
फोटो 21 बांका 20 : योग करते लोग अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर योग दिवस मनाया गया. अमरपुर के सार्वजनिक पुस्तकालय में विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने योग किया. जिसमें नगर मंत्री सन्नी कुमार, अशोक मेहता, धीरज कुमार, मनीष कसेरा, विनोद मोदी ने भाग लिया. वहीं दूसरी ओर विद्या मंदिर में योग का शुभारंभ प्रधानाध्यापक घपाली शर्मा ने किया. शिविर में रंजीत भगत, महेंद्र साह, दिलीप सिंह ने भाग लिया.भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन है जनता को लुभाने का सम्मेलन अमरपुर. अंग उत्थान आंदोलन समिति के संस्थापक गौतम सुमन ने भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को वोट लुभावन सम्मेलन करार दिया है. साथ ही जनता को मूर्ख बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अंग के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. मौके पर समिति के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह, नीरज साह, कन्हैया साह, अरुण कसेरा, मनोहर साह, श्रवण कसेरा, पवन अकेला, अर्जुन झा आदि मौजूद थे. परीक्षा परिणाम से प्रखंड में खुशी अमरपुर. मैट्रिक परीक्षा के परिणाम आते ही प्रखंड के सभी विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक में खुशी की है. प्रखंड के सीएमएस उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक दयानंद खिरहरी ने बताया कि हमारे विद्यालय से 642 छात्र-छात्रा ने परीक्षा दिया है, जिसमें 148 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से पास किया है. विद्यालय के छात्र स्मित कुमार ने जिला में 10 स्थान हासिल किया.