Loading election data...

आवास योजनाः मिशन 100 डेज के अंदर जिले में बनेंगे 4845 नये घर

आवास विहिन परिवारों को नया छत देने की कवायद जिले में जारी है. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मिशन 100 डेज के अंदर 4845 आवास निर्माण का लक्ष्य तय किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:25 PM

बांका. आवास विहिन परिवारों को नया छत देने की कवायद जिले में जारी है. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मिशन 100 डेज के अंदर 4845 आवास निर्माण का लक्ष्य तय किये गये हैं. इस योजना के तहत 4794 लाभुकों को आवास निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. इतना ही नहीं 4426 लाभुकों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि भी उनके खाते में भुगतान कर दी गयी है. प्रथम किस्त की राशि प्राप्त लाभुकों को 100 दिन के अंदर अपना घर तैयार कर लेना होगा. आवास पूर्ण होने के क्रम में ही कुल 1 लाख 20 हजार की राशि किस्तवार लाभुकों को भुगतान कर दिये जायेंगे. वहीं दूसरी ओर आवास सहायक, पर्यवेक्षक व अन्य पदाधिकारियों को भी लगातार आवास निर्माण पर नजर रखने की बात कही गयी है ताकि लाभुक योजना की राशि इधर-उधर के कार्यों में खर्च न कर सके.

2622 घरों में मनेगी पहली दीपावली

प्रधानमंत्री आवास निर्माण के तर्ज पर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण की भी योजना जिले में संचालित की गयी है. इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिले में 2622 आवास निर्माण का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है. बताया जाता है कि अधिकांश नवनिर्मित आवास में पहली बार दीपावली मनायी जायेगी. एक अप्रैल 2010 से पूर्व इंदिरा आवास योजना के वैसे लाभुक जिन्होंने आर्थिक तंगी की वजह से छत की ढलाई नहीं की, वैसे लाभुकों को 50 हजार रुपया सहायता राशि दी जा रही है. यह योजना केवल अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व ईबीसी लाभुकों के लिए है. इस योजना के तहत 1500 लाभुकों को लाभ प्रदान किया जा चुका है. इन्हें प्रथम किस्त में 40 हजार व द्वितीय किस्त 10 हजार रुपये दिये गये हैं. ज्ञात हो कि प्रभारी मंत्री ने बीते 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 13, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के 10, मुख्यमत्री ग्रामीण आवास योजना के सात कुल 30 लाभुकों को नये घर की चाभी दी थी.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 का लक्ष्य

अमरपुर- 552बांका- 357बाराहाट- 401बौंसी- 274बेलहर- 460चांदन- 522धोरैया- 617फुल्लीडुमर- 315कटोरिया- 454रजौन- 367शंभुगंज- 526

आवास लाभुकों को आवंटित लक्ष्य के अनुरुप चयन कर योजना का लाभ दिया जा रहा है. सभी लाभुकों से अपील है कि तय समय-सीमा के अंदर अपना आवास पूर्ण करें. यदि कोई बिचौलिया या किसी के माध्यम से कमिशन आदि की मंाग की जाती है तो सीधे शिकायत करें, दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.

अंजनी कुमार, डीडीसी, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version