मौसम में बदलाव देखते ही किसानों का चेहरा खिला
बांका. अचानक पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देख कर किसानों का चेहरा खिल उठा है. बारिश होते ही किसान अपने धान का फसल लगाने के लिए खेत में धान का बीज डालने लगे है. किसान अपने खेत की जोताई के साथ-साथ खर पतवार को निकालने में जुट गये है. किसान सुगदेव प्रसाद, आनंदी […]
बांका. अचानक पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देख कर किसानों का चेहरा खिल उठा है. बारिश होते ही किसान अपने धान का फसल लगाने के लिए खेत में धान का बीज डालने लगे है. किसान अपने खेत की जोताई के साथ-साथ खर पतवार को निकालने में जुट गये है. किसान सुगदेव प्रसाद, आनंदी सिंह, सुरेश सिंह आदि ने बताया कि अदरा नक्षत्र आरंभ होते ही किसान धान का बीज का ज्यादा तर बोआई कर देते हैं. इस नक्षत्र का बीज सही समय पर तैयार हो जाता है. जिससे की समय के अनुसार रोपाई का कार्य हो जाता है. साथ ही इस नक्षत्र को किसान शुभ मानते है. वहीं बीज की खरीदारी के लिए किसान सुबह से ही शहर स्थित बीज दुकानों पर पहुंच जाते है, जहां अच्छी उपज वाली बीज की खरीदारी कर रहे है.