यूको बैंक विजयहाट के शाखा प्रबंधक का निधन
बाराहाट. यूको बैंक विजयहाट के शाखा प्रबंधक का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. प्रबंधक के निधन की खबर से पूरा विजयहाट बाजार सदमे में है. लोग उनके मिलनसार व्यक्तित्व की चर्चा करते अचानक उदास हो जा रहे थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक शाखा प्रबंधक जेपी लाल को दिल का […]
बाराहाट. यूको बैंक विजयहाट के शाखा प्रबंधक का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. प्रबंधक के निधन की खबर से पूरा विजयहाट बाजार सदमे में है. लोग उनके मिलनसार व्यक्तित्व की चर्चा करते अचानक उदास हो जा रहे थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक शाखा प्रबंधक जेपी लाल को दिल का दौरा पड़ने पर भागलपुर स्थित मायागंज ले जाया गया था.जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.लाल के निधन पर बैंक की शाखा में कर्मचारियों शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा का शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा.बैंक कर्मी विजय कुमार, सीता राम राय,शशि भूषण सहित क्षेत्र के सुभाष कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की.