profilePicture

विधान सभा चुनाव सेमी फाइनल है: बेबी यादव

फोटो 23 बांका 10 : बैठक में उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी व अन्य.प्रतिनिधि, बांकाजिला लोजपा की बैठक मंगलवार को शहर स्थित लाल कोठी में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने सभी प्रखंड प्रभारियों को कहा कि अपने -अपने प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष से मिल कर संगठन मजबूत करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 10:05 PM

फोटो 23 बांका 10 : बैठक में उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी व अन्य.प्रतिनिधि, बांकाजिला लोजपा की बैठक मंगलवार को शहर स्थित लाल कोठी में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने सभी प्रखंड प्रभारियों को कहा कि अपने -अपने प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष से मिल कर संगठन मजबूत करने के लिए कार्य करें, ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़े और सफलता हासिल करे. उन्होंने बैठक में उपस्थित पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों से कहा कि लिस्ट तैयार करें और संगठन में अधिक से अधिक युवा को जोड़े. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि 7 जुलाई को होने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी दीपक वर्मा के प्रचार-प्रसार में लग जायें. अपने संबोधन में कहा कि विधान परिषद चुनाव आगामी विधान सभा चुनाव का सेमीफाइनल है. इसलिए इस चुनाव को हल्के में नहीं लेना का आग्रह करते हुए कहा कि 25 जून को पटना के रवींद्र भवन में पूर्व प्रधान मंत्री स्व बीपी सिंह जयंती मनायी जायेगी. इसमें बांका से सैकड़ों कार्यकर्ता समारोह में भाग लेने के पटना के लिए रवाना होगे. इस मौके पर जिला लोजपा के प्रवक्ता विपिन कुमार सिंह, जवाहरलाल पासवान, अनिल रजक, निरोज सिंह, दीपक पासवान, उमेश, किरण गुप्ता, रोशन, जितेंद्र कुमार, प्रकाश, आनंद मोहन, विष्णुदेव, केदार पासवान, रंजीत कुमार, ब्रह्मदेव सिंह. हीरा देवी सहित पार्टी के प्रखंड के प्रभारी व पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version