बाराहाट. क्षेत्र के गुरुद्वार गांव में मंगलवार को सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक जीतन यादव मवेशी को चारा डाल रहा था. इसी क्रम में जानवरों को रखने की जगह पर ही उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया. घटना के थोड़ी देर बाद ही वह मूर्छित होकर गिर गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिये भागलपुर लेकर गये, जहां उसकी मौत हो गयी.शस्त्र सत्यापन 27 जून तकबाराहाट. विधान सभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के लाइसेंसी शस्त्र धारकों से शस्त्र सत्यापन कराने को कहा गया है. स्थानीय पुलिस द्वारा जारी दिशा निर्देश में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि ऐसे शस्त्र धारक, जिन्होंने कारतूस एवं बंदूक रखा है वो 27 जून तक थाना परिसर में आकर शस्त्र सत्यापन करा लें.यात्री की मौत के बाद ऑटो चालक पर मामला दर्जबाराहाट. बीते 12 जून को हुए ऑटो दुर्घटना में घायल यात्री की इलाज के दौरान मौत के बाद मंगलवार को बाराहाट थाना में मामला दर्ज कराया गया. थाना को दिये गये अपने आवेदन में मृतक वासुदेव मंडल के पुत्र मोहिज कुमार ने लिखा है कि उसके पिता 12 जून को धोरैया ऑटो से जा रहे थे. इस क्रम में पुनसिया बाजार में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें उसके पिताजी घायल हो गये. उनको इलाज कराने भागलपुर लेकर गये, जहां इलाज के दौरान 22 जून को उनकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
सर्पदंश से युवक की मौत
बाराहाट. क्षेत्र के गुरुद्वार गांव में मंगलवार को सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक जीतन यादव मवेशी को चारा डाल रहा था. इसी क्रम में जानवरों को रखने की जगह पर ही उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया. घटना के थोड़ी देर बाद ही वह मूर्छित होकर गिर गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement