profilePicture

सरकार को नहीं है शिक्षकों की चिंता

बांका. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर वित्तरहित शिक्षकों के मांगों के समर्थन में प्रदर्शन जारी है. भूख हड़ताल के बाद संघ द्वारा 26 जून 2015 को जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री का अरथी जुलूस व दाह संस्कार कार्यक्रम होना है. इसकी लिखित सूचना जिलाधिकारी को दिया जा चुका है. संघ के अनिरुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 11:05 PM

बांका. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर वित्तरहित शिक्षकों के मांगों के समर्थन में प्रदर्शन जारी है. भूख हड़ताल के बाद संघ द्वारा 26 जून 2015 को जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री का अरथी जुलूस व दाह संस्कार कार्यक्रम होना है. इसकी लिखित सूचना जिलाधिकारी को दिया जा चुका है. संघ के अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार हम वित्तरहित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.डीएलएड का प्रशिक्षण 25 जून सेबांका. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट बांका में संचालित डीएलएड 2014-16 के प्रशिक्षुओं का अभ्यास पाठ योजना चयनित विद्यालय के प्रधान को अनुभवी शिक्षकों की देख रेख में संपन्न कराने का आदेश दिया. यह आदेश डायट के प्राचार्य जयकांत पासवान ने जारी किया. प्रशिक्षु दिनांक 25 जून से 4 जुलाई तक पाठ योजना मे शामिल रहेंगे. सभी छात्र- छात्राओं को विद्यालय प्रारंभ से बंद होने तक आवंटित विद्यालय में बने रहने का भी निर्देश दिया है. अनुपस्थित रहने पर उनकी पाठ्य योजना अपूर्ण मानी जायेगी. इसके अनुश्रवण के लिए विनोद कुमार एवं व्याख्याता पंकज कुमार को प्राधिकृत किया गया है. अभ्यास मध्य विद्यालय बांका, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय विजय नगर, प्राथमिक विद्यालय करहरिया, प्राथमिक विद्यालय बाबूटोला, मध्य विद्यालय जगतपुर, मध्य विद्यालय जितारपुर, मध्य विद्यालय सैजपुर एवं मध्य विद्यालय झिरवा, में पाठ योजना संपन्न कराने के लिए चयन किया गया है. संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को इसका अनुपालन करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version