राज्य स्तरीय टीम ने लिया डाकघर का जायजा
पंजवारा. राज्य स्तरीय टीम ने बुधवार को पंजवारा उपडाक घर का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने इस दौरान डाक घर के लेन देन, जमा निकासी पंजी की जांच के साथ-साथ डाक कर्मियों से पूछताछ की. जांच टीम में एसएन सिन्हा के साथ एसके चौधरी शामिल थे. जांच के दौरान सभी डाक कर्मी मौजूद थे.
पंजवारा. राज्य स्तरीय टीम ने बुधवार को पंजवारा उपडाक घर का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने इस दौरान डाक घर के लेन देन, जमा निकासी पंजी की जांच के साथ-साथ डाक कर्मियों से पूछताछ की. जांच टीम में एसएन सिन्हा के साथ एसके चौधरी शामिल थे. जांच के दौरान सभी डाक कर्मी मौजूद थे.