पहली पत्नी को छोड़ पति ने की शादी

बांका: अग्नि को साक्षी मानते हुए पति और पत्नी सात फेरे लगा कर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाते हैं. लेकिन कुछ लोग कुछ दिन साथ रहने के बाद सारी कसमें भूल जाते हैं. कुछ इसी तरह की घटना प्रकाश में आया है. मालूम हो कि धनकुंड ओपी क्षेत्र के देवैया गांव की रीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:52 AM
बांका: अग्नि को साक्षी मानते हुए पति और पत्नी सात फेरे लगा कर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाते हैं. लेकिन कुछ लोग कुछ दिन साथ रहने के बाद सारी कसमें भूल जाते हैं. कुछ इसी तरह की घटना प्रकाश में आया है. मालूम हो कि धनकुंड ओपी क्षेत्र के देवैया गांव की रीना देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार ओपी क्षेत्र अंतर्गत सैनचक गांव निवासी अशोक प्रसाद सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह के साथ संपन्न हुआ था. कुछ दिन तक पति-पत्नी एक साथ रह कर हंसी-खुशी जीवन गुजारने लगे. दो पुत्र एवं एक पुत्री की प्राप्ति भी हुई. इसके बाद पिछले कई महीनों से पति और पत्नी के बीच आपसी विवाद चलने लगा.
पवन ने कई बार अपने पत्नी को मारपीट कर घर से मायके भगा दिया. कुछ दिन मायके में रहने के बाद रीना जब अपने घर आती थी तो पति ने मारपीट करते हुए दुबारा वापस नहीं आने की बात करते थे. पिछले आठ जून 2015 को जब पवन ने दूसरी शादी रचा ली, तो इसकी भनक मायके में रह रही रीना को मिली. सूचना मिलते ही रीना ने अपने स्तर से दुबारा शादी रचाने की जानकारी पूरी कर गुरुवार को अपने तीनों बच्च के साथ महिला थाना पहुंची.

पीड़ित महिला ने पति पर मारपीट कर घर से भगाने एवं दूसरी शादी रचा लेने की बात कहते हुए लिखित आवेदन देकर दोषी पति व परिवार वाले पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. साथ ही आवेदन में जगदीश सिंह, उमाशंकर सिंह, शंभु सिंह, देबू सिंह के भी नाम शामिल हैं. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि रीना देवी के द्वारा दिये गये आवेदन में पति पर दूसरा शादी रचाने का आरोप लगाया है. आवेदन को लेकर मामले की जांच की जा रही है जांच में दोषी पाये जाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version