संजीव आपराधिक चरित्र का लड़का : डीएसपी

अपहरण मामले में नया मोड़प्रतिनिधि, बेलहरबेलहर थाना के पंकज यादव उर्फ संजीव अपहरण मामले में अब नया मोड़ आने लगा है. बेलहर डीएसपी पीयूष कांत के अनुसार, पंकज आपराधिक चरित्र का लड़का है. बेलहर, झाझा, कटोरिया थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में झाझा-बेलहर सीमावर्ती क्षेत्र के चार अपराधी को गिरफ्तार कर एक गैंग का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:07 PM

अपहरण मामले में नया मोड़प्रतिनिधि, बेलहरबेलहर थाना के पंकज यादव उर्फ संजीव अपहरण मामले में अब नया मोड़ आने लगा है. बेलहर डीएसपी पीयूष कांत के अनुसार, पंकज आपराधिक चरित्र का लड़का है. बेलहर, झाझा, कटोरिया थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में झाझा-बेलहर सीमावर्ती क्षेत्र के चार अपराधी को गिरफ्तार कर एक गैंग का भंडा फोड़ किया गया है. ये अपराधी दुर्गम एवं सुनसान रास्तों पर मोटरसाइकिल लूट एवं छिनतई की घटना को अंजाम देता है. इसमें एक लड़की को खड़ा कर शहरी एवं फिल्मी तरीके से घटना को अंजाम दिया जाता था. उसी गैंग के एक सदस्य ने पंकज यादव उर्फ संजीव को अपना सहयोगी बताया. इस अभियान में शामिल बेलहर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार पासवान को संदेह है कि पंकज अपहरण के दिन जिस मोटरसाइकिल का प्रयोग कर रहा था वह भी चोरी की ही थी. उसके द्वारा अपने गैंग के साथी से पैसे का बंटवारा में घपला करने की बात सामने आ रही है. इस सभी के बीच बेलहर पुलिस लगातार छापेमारी कर इस अपहरण के मामले से परदा उठाने के प्रयास में लगी है. हालांकि बेलहर पुलिस का दावा है कि यदि इसका अपहरण हुआ भी है तो बेलहर थाना क्षेत्र से नहीं क्योंकि पंकज का मोबाइल लोकेशन अपहरण के दिन में कुसहा, बसमत्ता, से बंजामा एवं सूईया के बोड़ा क्षेत्र में है.

Next Article

Exit mobile version