शिक्षकों ने आपदा से बचाव के पाठ पढ़ी
बांका. शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में गुरुवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना अंतर्गत साधन सेवी एवं संकुल समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम साकेत कुमार व एसपी डा सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से की. इसमें जिले भर के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को आपदा से […]
बांका. शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में गुरुवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना अंतर्गत साधन सेवी एवं संकुल समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम साकेत कुमार व एसपी डा सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से की. इसमें जिले भर के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को आपदा से बचाव से संबंधित जानकारी दी गयी. अचानक आये भूकंप, अग्नि सहित अन्य आपदा के समय विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को इससे किस तरह से बचाया जा सकता है. इसकी जानकारी दी गयी. डीएम साकेत कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित कर सभी प्रशिक्षुओं से आपदा के वक्त निबटने को तत्पर रहने की बात कही. मौके पर डीइओ अभय कुमार, प्रशिक्षक सोनी श्रीवास्तव, डीपीओ शास्वतानंद झा व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे.