186 किसानों के बीच बीज वितरण
चांदन : कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार की उपस्थिति में प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने किसानों के बीच बीज का वितरण किया. मुख्यमंत्री बीज वितरण योजना के तहत 186 किसानों के बीच बीज बांटे गये. इसमें राजेंद्र मंसूरी, सुगंधित धान योजना, श्रीविधि योजना आदि शामिल हैं. […]
चांदन : कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार की उपस्थिति में प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने किसानों के बीच बीज का वितरण किया.
मुख्यमंत्री बीज वितरण योजना के तहत 186 किसानों के बीच बीज बांटे गये. इसमें राजेंद्र मंसूरी, सुगंधित धान योजना, श्रीविधि योजना आदि शामिल हैं. किसानों को जीरो टिलेज से खेती के बारे में भी जानकारी दी गयी.