परचा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष
चार जोन में बांटा गया धोरैया को प्रतिनिधि, धोरैया जदयू के 24 जून तक चलने वाले परचा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है़ कार्यक्र म को सफल बनाने में प्रखंड सह बीस सूत्री अध्यक्ष ग्यास खां ने प्रखंड स्तरीय टीमों का गठन किया है जो पंचायतों में जाकर […]
चार जोन में बांटा गया धोरैया को प्रतिनिधि, धोरैया जदयू के 24 जून तक चलने वाले परचा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है़ कार्यक्र म को सफल बनाने में प्रखंड सह बीस सूत्री अध्यक्ष ग्यास खां ने प्रखंड स्तरीय टीमों का गठन किया है जो पंचायतों में जाकर पंचायत अध्यक्ष के सहयोग से पार्टी व सरकार की उपलब्धि बतायेगा़ इसकी जानकारी देते हुए बीस सूत्री सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां ने बताया कि चार जोन में धोरैया को बांटा गया है़ प्रथम चरण में रणगांव, पैर, अहिरो, गचिया बसबिट्टा व घसिया, दूसरे चरण में मकैता बबूरा, काठबनगांव बीरबलपुर, सैनचक, महिला बिशनपुर व सिज्झत बलियास, तीसरे चरण में कुरमा, करहरिया, ताहिरपुर, बटसार व जयपुर तथा चौथे चरण में भेलाय, चलना, लौंगाय, खड़ौंदा जोठा व चंदाडीह शामिल है. प्रथम चरण के जोन की मॉनीटरिंग अमरेंद्र कुमार सिंह, रामदुलारी देवी, इंदू आनंद, सुभाष मंडल व गोपाल दास, दूसरे जाने के लिए शत्रुघ्न प्रयाद सिंह, श्याम किशोर सिंह, ब्रह्मदेव चंद्रवंशी, अवधेश सिंह, मो मंजुर, मो शमशाद एवं चौथे चरण के लिए मंतलाल चौहान, शंकर चौहान, मो आजाद, कलिदेव प्रसाद सिंह, जयकांत सिंह करेंगे. बीस सूत्री अध्यक्ष ग्यास खां ने बताया कि इन सभी टीमों पर जिला की भी निगरानी रहेगी़