दूसरों की हिफाजत करने वाले खुद कर रहे रतजगा
फोटो 26 बांका 15 : पुलिस लाइन की तसवीर, 16 प्लास्टिक लगा कर रहते है कर्मी, 17 पानी में खड़ा पुलिस जीप बारिश में पुलिस लाइन की छत से टपकता है पानी रतजगा कर रहे हैं पुलिसकर्मी पानी से बचने के लिए मच्छरदानी के ऊपर लगाते हैं प्लास्टिकप्रतिनिधि, बांका बारिश का मौसम शुरू होते ही […]
फोटो 26 बांका 15 : पुलिस लाइन की तसवीर, 16 प्लास्टिक लगा कर रहते है कर्मी, 17 पानी में खड़ा पुलिस जीप बारिश में पुलिस लाइन की छत से टपकता है पानी रतजगा कर रहे हैं पुलिसकर्मी पानी से बचने के लिए मच्छरदानी के ऊपर लगाते हैं प्लास्टिकप्रतिनिधि, बांका बारिश का मौसम शुरू होते ही पुलिसकर्मी रतजगा करने लगे हैं. बारिश में पुलिस लाइन की छतों से पानी टपकते रहता है. इस कारण पुलिस कर्मी रात बैठ कर गुजारते हैं. कई पुलिस कर्मी स्कूल में रह कर रात गुजारते हैं. यहां के होमगार्ड चदरा एवं खपड़ा के पुराने भवन में रहते हैं जो कि बारिश होने के बाद भीगने को मजबूर हो जाते हैं. छत के ऊपर व साइड से भी पानी का झटका मारता है. इस करण प्लास्टिक लगा कर पुलिसकर्मी बारिश से बचाव करते हैं. साथ ही बरामदे में रह रहे पुलिसकर्मी मच्छरदानी के ऊपर प्लास्टिक लगा कर रात गुजारते हैं. जिस स्थान में पुलिस कर्मी रह रहे है वहां चहारदीवारी तक नहीं है. इस कारण हमेशा भय लगा रहता है. इसके साथ लाइन में मौजूद पुलिस की वाहन जो कि पानी में डूबा रहता है. हल्की भी बारिश होने पर यहां तालाब जैसा नजारा देखने को मिलता है.