क्षेत्रीय दौरा में ग्रामीणों से मिले विधायक

पंजवारा. बांका विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल ने शनिवार को क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की. अपने दौरे के क्रम में विधायक श्री मंडल ने लौढि़या, पंजवारा, लखपुरा , सबलपुर सहित आधे दर्जन गांव का दौरा कर जनता से रूबरू हुए. मौके पर उन्होंने क्षेत्र की जनता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 10:05 PM

पंजवारा. बांका विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल ने शनिवार को क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की. अपने दौरे के क्रम में विधायक श्री मंडल ने लौढि़या, पंजवारा, लखपुरा , सबलपुर सहित आधे दर्जन गांव का दौरा कर जनता से रूबरू हुए. मौके पर उन्होंने क्षेत्र की जनता के बीच केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की चर्चा की. उन्होंने कहा कि जो काम पिछले पांच दशक में नहीं हो पा रहे थे. केंद्र क ी मोदी सरकार ने उसे कर दिखाया है. आज हर गरीब तबके का आदमी मामूली रकम खर्च कर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री जन योजना के साथ अटल पेंशन योजना के साथ – साथ खाद्य सुरक्षा के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने चर्चा के दौरान ग्रामीणों से सेवा करने का अवसर देने की बात कही. कहा आप का साथ राज्य की तकदीर बदल सकता है. आज के हालात से छुटकारा दिला सकता है. उन्होंने राज्य की गिरती कानून व्यवस्था से लेकर यातायात पर वर्तमान राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की नीतीश कुमार कहा करते थे कि अगर राज्य की जनता को 24 घंटे बिजली नहीं दे पाया तो चुनाव में वोट मांगने नहीं जाउंगा. आज सब तरफ बिजली के लिये मारामारी मची हुई है और सरकार गठजोड़ में मशगूल है. चुनाव में जनता इनके बेमेल गठजोड़ को जरुर सबक सिखायेगी. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, पंजवारा पंचायत के मुखिया विजय किशोर यादव, रास मोहन ठाकुर, हीरा मंडल, आनंद मोहन सिंह, सुभाष साह, गुड्डु झा, आंनद शंकर झा, डब्लू झा, मोहन दास, कै लाश साह, दशरथ साह सहित कई अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version