तीन दिन से बिजली बाधित
पंजवारा. वर्षा का मौसम आते ही लोगों को बिजली के झटके लगने शुरू हो गये हैं. पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही वर्षा के कारण पंजवारा और इसके पास के इलाके से बिजली गायब है. हालात इतने बिगड़ गये हैं कि लोगों को अपनों से संपर्क करने के लिये भी परेशानी झेलनी पड़ […]
पंजवारा. वर्षा का मौसम आते ही लोगों को बिजली के झटके लगने शुरू हो गये हैं. पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही वर्षा के कारण पंजवारा और इसके पास के इलाके से बिजली गायब है. हालात इतने बिगड़ गये हैं कि लोगों को अपनों से संपर्क करने के लिये भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बिजली नहीं रहने से लोगों का मोबाइल जवाब देने लगा है. इसका फायदा स्थानीय जेनरेटर संचालक उठा रहे हैं. लोगों को अपने उपकरण चार्ज करने के लिये मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है. दूसरी तरफ लोगों की परेशानी से बिजली विभाग बेखबर बना बैठा है.