20 को साक्षरता समागम

बांका: बिहार लिटरेसी फोरम के अंतर्गत मध्य पूर्वी जोन का साक्षरता समागम बौंसी में 20-21 अक्तूबर को आयोजित की जायेगी. इसकी सफलता हेतु आरएमके उच्च विद्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यक्रम समन्वयक विजय कुमार दास ने की. बैठक में प्रांतीय कोर ग्रुप के सदस्य एवं संयोजक मौजूद थे. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 5:42 AM

बांका: बिहार लिटरेसी फोरम के अंतर्गत मध्य पूर्वी जोन का साक्षरता समागम बौंसी में 20-21 अक्तूबर को आयोजित की जायेगी. इसकी सफलता हेतु आरएमके उच्च विद्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यक्रम समन्वयक विजय कुमार दास ने की. बैठक में प्रांतीय कोर ग्रुप के सदस्य एवं संयोजक मौजूद थे. श्री पासवान ने कहा कि बिहार लिटरेसी फोरम के मध्य पूर्वी जोन का यह समागम जिले के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. इसकी तैयारी हेतु 11 सदस्यों की एक कमेटी कार्य करेगी. खगड़िया जोन के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजीव कुमार ने बिहार लिटरेसी फोरम के गठन एवं उद्देश की जानकारी दी. प्रांतीय कोर ग्रुप के सदस्य सुरेश कुमार ने कहा कि बिहार लिटरेसी फोरम साक्षरता आंदोलन को सफल बनायेगी. साथ ही होने वाले समस्याओं को पहचान कर दूर करेगी. ं कोर ग्रुप के सदस्य अरविंद कुमार ने कहा कि बिहार लिटरेसी फोरम हम साक्षरता कर्मियों के लिये मिल का पत्थर साबित होगा. संयोजक शैलेंद्र कुमार घोष ने कहा कि यह साक्षर भारत को संगठित ढांचा प्रदान करेगा. बैठक में डीपीसी प्रभाकर यादव, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवं केआरपी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version