जमीन विवाद को लेकर प्राथमिकी दर्ज

फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र के पथलकुडि़या ग्राम में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर आपस में तु तु मैं मैं हुई. अंचलाधिकारी बेलहर के आदेश पर खेसर थानाध्यक्ष के पास मामला पहुंचा. जानकारी हो कि सौ वर्ष पहले से बिहार सरकार के जमीन पर बने मकान पर वासगीत परचा के आधार पर जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 11:05 PM

फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र के पथलकुडि़या ग्राम में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर आपस में तु तु मैं मैं हुई. अंचलाधिकारी बेलहर के आदेश पर खेसर थानाध्यक्ष के पास मामला पहुंचा. जानकारी हो कि सौ वर्ष पहले से बिहार सरकार के जमीन पर बने मकान पर वासगीत परचा के आधार पर जमीन मालिक चंद्रधारी महतो पिता स्व. हुबल महतो ने खाता संख्या 480 खेसरा 2779, रकवा 03 डिसमिल पर मकान बना रखा है. विपक्षी बुद्धु यादव, डोमन यादव, फंटुस यादव, प्रदीप यादव, लालू यादव, संतोष कुमार यादव ने बाय जबरन मकान का छप्पर उजार कर बांस बत्ती उजाड़ कर ले भागा. अरविंद यादव ने इस संबंध में अंचलाधिकारी बेलहर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. अंचलाधिकारी बेलहर ने खेसर थानाध्यक्ष को आदेश देकर मदद करने को कहा. अरविंद यादव ने खेसर थाना को रविवार को आवेदन देकर न्याय दिलाने की बात कही. थानाध्यक्ष वसंत कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण कर तथ्य को सत्य पाते ही एफआइआर दर्ज कर लिया है. सभी अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हो गये है. वाहन चेकिंग अभियान रजौन. अपराध पर नकेल कसने के लिए रविवार को रजौन थानाध्यक्ष राजवर्द्घन कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कागजात आदि नहीं दिखाने पर एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version