बिजली तार की चपेट में आने से बैल की मौत
फुल्लीडुमर. विद्युत विभाग की लापरवाही से खेसर पंचायत के दसुआ ग्रामवासी बच्चु यादव पिता स्वर्गीय भुटो यादव का बैल असगुनी बहियार में चर रहा था. पहले से 11 हजार का तार गिरा हुआ था. बैल जब तार के समीप पहुंचा, तो तार में सटते ही बैल छटपटाने लगा और उसकी मौत हो गयी. बैल की […]
फुल्लीडुमर. विद्युत विभाग की लापरवाही से खेसर पंचायत के दसुआ ग्रामवासी बच्चु यादव पिता स्वर्गीय भुटो यादव का बैल असगुनी बहियार में चर रहा था. पहले से 11 हजार का तार गिरा हुआ था. बैल जब तार के समीप पहुंचा, तो तार में सटते ही बैल छटपटाने लगा और उसकी मौत हो गयी. बैल की मौत पर ग्रामीणों ने शोर करना शुरू कर दिया. मवेशी मालिक मजदूरी करने दूसरे के घर पर गया था. खबर पाते ही बैल को देखने आया जहां घटनास्थल पर बैल की मौत हो चुकी थी. मवेशी मालिक ने इस बात की जानकारी पंचायत की मुखिया रीता देवी के पति चुनचुन पंडित को दिया. मुखिया पति ने इसकी सूचना सोमवार को विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को दी. कनीय अभियंता से जब इस संबंध में जानकारी ली गयी तो बताया कि घटना की जानकारी मुझे मिली है. मुखिया पति ने विद्युत विभाग से मुआवजा दिलाने की बात कही.