जिप सदस्य ने किया साक्षरता केंद्र का निरीक्षण

फोटो : 29 बांका 12 : बंद केंद्र बांका. जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश वर्मा ने प्रखंड साक्षरता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. दिन के करीब 10 बज कर 53 मिनट पर कार्यालय में ताला लटका था. करीब 11 बजे प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार साह एवं लेखा समन्वयक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 11:05 PM

फोटो : 29 बांका 12 : बंद केंद्र बांका. जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश वर्मा ने प्रखंड साक्षरता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. दिन के करीब 10 बज कर 53 मिनट पर कार्यालय में ताला लटका था. करीब 11 बजे प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार साह एवं लेखा समन्वयक नीतीश कुमार पहुंचे. उसके बाद प्रेरकों की बैठक आयोजित की गयी. साढ़े तीन बजे के आसपास महादलित टोला सेवक केंद्र मध्य विद्यालय मकदुमा बाजार, प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश का निरीक्षण तीन बज कर 48 मिनट, चार बजे के आसपास प्राथमिक विद्यालय मादाचक आदि का निरीक्षण किया गया. प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश में टोला सेवक उपस्थित थे. शेष स्थानों पर टोला सेवक अनुपस्थित पाये गये. अनुपस्थिति की सूचना केआरपी फुल कुमार सिंह को दी गयी. साथ ही इसकी जानकारी लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी और डीपीओ साक्षरता को दे दी गयी, ताकि आवश्यक नियमानुकूल कार्रवाई हो सकें.

Next Article

Exit mobile version