मीना बाजार का उद्घाटन दो जुलाई को

बांका. शहर के जगतपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप आगामी दो जुलाई को मीना बाजार का उद्घाटन होने जा रहा है. इस मीना बाजार में मौत का कुआं, तारामांची, ब्रेक डांस व अन्य खेल तमाशे आया है. कौशल सिंह ने किया क्षेत्र दौरा, बांका. एनडीए प्रत्याशी अभिषेक वर्मा के लिए आस्था फाउंडेशन के निदेशक सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 11:05 PM

बांका. शहर के जगतपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप आगामी दो जुलाई को मीना बाजार का उद्घाटन होने जा रहा है. इस मीना बाजार में मौत का कुआं, तारामांची, ब्रेक डांस व अन्य खेल तमाशे आया है. कौशल सिंह ने किया क्षेत्र दौरा, बांका. एनडीए प्रत्याशी अभिषेक वर्मा के लिए आस्था फाउंडेशन के निदेशक सह रालोसपा के प्रदेश सचिव कौशल सिंह ने अमरपुर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान वो पंचायत प्रतिनिधि से मिल कर उनके पक्ष में मतदान की बात कहीं. श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर बैठक, बांका. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी है. इसमें मेले में सड़क निर्माण, रोप वे, बिजली, पेयजल, शौचालय सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित होंगे. उसके बाद कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जायेगी. शहर में पानी का जल जमाव, बांका. शहर के कई स्थानों पर अब भी बरसात का पानी जमा हुआ है. जिस कारण अब महामारी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है. हालांकि नगर पंचायत के अधिकारी जमे पानी को निकालने के लिए प्रयास कर रहे है. आज तक की मोहलत, बांका. जिलाधिकारी ने हड़ताली पीआरएस को तीस जून तक का वक्त दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में योगदान दें अन्यथा उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद सोमवार को पीआरएस एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि अगर किसी भी पीआरएस पर कार्रवाई होगी तो सभी पीआरएस सामूहिक तौर पर आत्मदाह करेंगे.

Next Article

Exit mobile version