प्रभात इंपैक्ट: भाड़ा निर्धारण को लेकर डीटीओ ने बुलायी बैठक
बांका. बस मालिकों द्वारा यात्रियों से मनमना भाड़ा वसूली को लेकर प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में बांका जिला मुख्यालय से विभिन्न स्थानों पर जाने वाले बसों की भाड़ा तालिका दूरी समेत आदि खबर को प्रमुखता से छापी गयी थी. प्रभात खबर के इस खबर पर जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद ने संज्ञान लेते […]
बांका. बस मालिकों द्वारा यात्रियों से मनमना भाड़ा वसूली को लेकर प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में बांका जिला मुख्यालय से विभिन्न स्थानों पर जाने वाले बसों की भाड़ा तालिका दूरी समेत आदि खबर को प्रमुखता से छापी गयी थी. प्रभात खबर के इस खबर पर जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए जिले के बस संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावे बांका एवं अमरपुर व अन्य बस स्वामी को भाड़ा निर्धारण को लेकर बुलाया गया है. डीटीओ ने बताया कि जिले से अन्यत्र जगहों पर चलने वाले बसों में बस मालिकों के द्वारा दूरी के हिसाब से ज्यादा भाड़ा लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी. इसी के आलोक में सरकार के निर्देसानुसार जिले में चलने वाले बसों का भाड़ निर्धारण हेतु आगामी 2 जुलाई 2015 को कार्यालय वेश्म में जिले के सभी बस मालिकों के साथ भाड़ा निर्धारण को लेकर बैठक रखा गया है. जिसमें सभी बस मालिकों को उपस्थित होना है. ताकि भाड़ा निर्धारण को लेकर जिला प्रशासन एवं बस मालिकों के बीच वार्ता कर इस पर निर्णय लिया जा सके.