नौ को लगेगा नियोजन मेला
बांका. श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तहत जिला नियोजनालय बांका द्वारा एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला दिनांक नौ जुलाई को पीबीएस कॉलेज बांका के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा. इसमें राज्य व अंतरराज्यीय मल्टीनेशनल, बीपीओ, मार्केटिंग, इंश्योरेंस, आइटी, टेक्सटाइल, सिक्यूरिटी, मेन्युफैक्चरिंग इत्यादि सेक्टर के नियोजक आ रहे हैं. मेला में वर्ग पंचम से […]
बांका. श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तहत जिला नियोजनालय बांका द्वारा एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला दिनांक नौ जुलाई को पीबीएस कॉलेज बांका के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा. इसमें राज्य व अंतरराज्यीय मल्टीनेशनल, बीपीओ, मार्केटिंग, इंश्योरेंस, आइटी, टेक्सटाइल, सिक्यूरिटी, मेन्युफैक्चरिंग इत्यादि सेक्टर के नियोजक आ रहे हैं. मेला में वर्ग पंचम से उच्च योग्यताधारी, बेरोजगार युवक युवतियां भाग लेकर रोजगार से जुड़ सकते हैं.