एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में किया क्षेत्रीय भ्रमण
कटोरिया. एनडीए के विधान परिषद उम्मीदवार अभिषेक कुमार के सर्मथन में मंगलवार को किसान मोरचा के प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर श्रीकांत ने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान कटोरिया एवं चांदन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की. साथ ही दोपहर बाद कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित पंचायत समिति सदस्य वासुदेव पंडित के […]
कटोरिया. एनडीए के विधान परिषद उम्मीदवार अभिषेक कुमार के सर्मथन में मंगलवार को किसान मोरचा के प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर श्रीकांत ने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान कटोरिया एवं चांदन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की. साथ ही दोपहर बाद कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित पंचायत समिति सदस्य वासुदेव पंडित के आवास पर एक प्रेस कांफ्रेस कर पत्रकारों को बताया कि एनडीए प्रत्याशी की जीत निश्चित है.
उन्होंने कहा कि अभिषेक कुमार की जीत जनता की जीत होगी और इनके जीतने से क्षेत्र के हर तबके के लोगों का विकास होगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान देखा गया कि पंचायत प्रतिनिधि गोलबंद होकर एनडीए उम्मीदवार को वोट करेंगे. इसके अलावे मंगलवार पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव द्वारा भी कटोरिया प्रखंड में क्षेत्रीय भ्रमण किया गया. श्री यादव ने बताया कि कटोरिया प्रखंड में अन्य दलों को कहीं से वोट नहीं मिलने वाला है. एनडीए के पक्ष में हवा चल गई है. लोगों ने मन बना लिया है.
अन्य सभी पार्टी मिलकर एक चौथाई वोट नहीं पा सकेगी. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिल मरांडी, मुखिया योगेंद्र मंडल, पंचायत समिति सदस्य वासुदेव पंडित, भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय आदि उपस्थित थे. कई गांवों में की छापेमारी कटोरिया. थाना क्षेत्र के उत्तरी क्षेत्र में कटोरिया पुलिस ने मंगलवार को ऐरिया डोमिनेशन के साथ-साथ सघन छापामारी अभियान चलाया. इस अभियान में ढाकोडीह, असनातरी, घुमनी आदि गांवों में ऐरिया डोमिनेशन के साथ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी भी की गयी. अभियान की नेतृत्व अनि विजय कुमार एवं सअनि मेराज खान द्वारा किया गया. इसमें एसटीएफ के जवान शामिल थे.