आज लेगेगा मेले का डाक
बौंसी. आगामी रथयात्रा में लगने वाले मेले को लेकर स्थानीय अंचल प्रशासन द्वारा मेले की सैरात आज होगी. अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पिछले साल की सुरक्षित जमा राशि दस हजार पांच सौ थी. इस वर्ष भी डाक की बोली लगा कर कोई भी व्यक्ति इसे ले सकता है. आज अंचल कार्यालय परिसर में […]
बौंसी. आगामी रथयात्रा में लगने वाले मेले को लेकर स्थानीय अंचल प्रशासन द्वारा मेले की सैरात आज होगी. अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पिछले साल की सुरक्षित जमा राशि दस हजार पांच सौ थी. इस वर्ष भी डाक की बोली लगा कर कोई भी व्यक्ति इसे ले सकता है. आज अंचल कार्यालय परिसर में इसकी बोली लगायी जायेगी. अधिकतम बोली लगाने वाले व्यक्ति को यह डाक दिया जायेगा.