असामाजिक तत्वों ने की शरारत
बांका : प्रखंड क्षेत्र के रैनिया जोगडीहा पंचायत स्थित रेनिया गांव में पिछले ही दिनों राम नवमी के अवसर पर हनुमान जी के स्थापित प्रतिमा सहित मंदिर में पूजा पाठ के साथ मंदिर स्थापित किया गया, लेकिन बुधवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर पट पर जानवर के अवशेष रख दिये. इसकी जानकारी पूजा करने […]
बांका : प्रखंड क्षेत्र के रैनिया जोगडीहा पंचायत स्थित रेनिया गांव में पिछले ही दिनों राम नवमी के अवसर पर हनुमान जी के स्थापित प्रतिमा सहित मंदिर में पूजा पाठ के साथ मंदिर स्थापित किया गया, लेकिन बुधवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर पट पर जानवर के अवशेष रख दिये.
इसकी जानकारी पूजा करने वालों ने दी. मौके पर पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने समझ बुझ का परिचय देते हुए ऐसे शरारती तत्वों को चिन्हित कर उसे समाज और गांव से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. दोनों ही पक्ष के लोगों ने इस शरारत को भांपते हुए कहा कि किसी बुरी समझ वाले लोगों की यह शरारत है. पुलिस ने भी इसमें सहमति जतायी. इस मौके पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने दोनों ही समुदाय के लोगों को शाबासी दी.