बेलहर (बांका) : प्रखंड के जिलेबिया मोड़ स्थित अन्नपूर्णा धर्मशाला में गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में राज्य सरकार निकम्मी हो चुकी है.
केंद्र सरकार बिहार का विकास अन्य राज्यों एवं शहरों की तरह करना चाहती है, लेकिन पटना में जो लोग सरकार में है उसका रवैया विकास को अवरुद्ध करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए की यह सोच है कि 2022 तक हर परिवार को पक्का का मकान हो, हर घर में शौचालय बने.हर गांव में बिजली मिले, सभी को शिक्षा मिले, लेकिन केंद्र सरकार की योजना को राज्य सरकार कार्यान्वयन होने ही नहीं दे रही है.