विप चुनाव को लेकर बैठक
बौंसी. भाजपा समर्थित एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को प्रखंड भाजपा अध्यक्ष विक्की मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने कहा कि कई लोगों को जनता ने देख लिया है. अब जनता बदलाव चाहती है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को अगर […]
बौंसी. भाजपा समर्थित एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को प्रखंड भाजपा अध्यक्ष विक्की मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने कहा कि कई लोगों को जनता ने देख लिया है. अब जनता बदलाव चाहती है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को अगर जनता तक पहुंचाना है, तो एनडीए प्रत्याशी विजयी बनायें. विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि अब जनता सुशासन देख रही है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. आखिर कब तक जनता यह सहेगी भाजपा समर्थित प्रत्याशी को ही विधान परिषद में भेजा जाये. विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम ने कहा कि यह सेमीफाइनल है इसमें महागंठबंधन की हार तय है. पूर्व मंत्री सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता एक एक वोटर के पास जाएं और उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने को प्रेरित करें. जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि इस बार रिकार्ड मत मिलेंगे. सभा को प्रदेश क्रीड़ा मंच के महामंत्री मनोज यादव, अजय दास, अनिल रजक, नकुल ठाकुर, नजराना परवीन, पुरुषोत्तम ठाकुर, इंद्रजीत सिंह, नीरोज सिंह, लालमोहन यादव, प्रदीप भूषण आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. एसोसिएशन का चुनाव 26 को बौंसी. बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव 26 जुलाई को होगा. नामांकन के बाद अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी मैदान में रह गये है. इनमें बांका के अमिताभ निरंजन एवं अरुण कुमार के बीच मुकाबला होना है. वहीं सचिव पद पर सुमित कुमार साह, कोषाध्यक्ष पद पर प्रशांत कुमार साह, संगठन सचिव पर रजौन के अमरेंद्र कुमार के एकल नामांकन होने से निर्विरोध चुना जाना तय है.