मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो जख्मी
बांका. कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात विजय नगर चौक के समीप संतुलन खोने से बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरा समुखिया मोड़ निवासी राहुल कुमार व मोती सिंह शामिल हैं. घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल किया गया, जहां से चिकित्सक ने उसे भागलपुर रेफर […]
बांका. कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात विजय नगर चौक के समीप संतुलन खोने से बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरा समुखिया मोड़ निवासी राहुल कुमार व मोती सिंह शामिल हैं. घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल किया गया, जहां से चिकित्सक ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया.