मुुन्ना सिंह का जन संपर्क अभियान तेज
फोटो 5 बांका 5 : अपने कार्यकर्ता के साथ प्रचार प्रसार करते मुन्ना सिंह.प्रतिनिधि, बाराहाट बिहार विधान सभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सभी दलों के नेता जन संपर्क अभियान में जुट गये हैं. हाल के दिनों में बसपा के संभावित उम्मीदवार मुन्ना सिंह क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. अपने दलगत वोट बैंक के […]
फोटो 5 बांका 5 : अपने कार्यकर्ता के साथ प्रचार प्रसार करते मुन्ना सिंह.प्रतिनिधि, बाराहाट बिहार विधान सभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सभी दलों के नेता जन संपर्क अभियान में जुट गये हैं. हाल के दिनों में बसपा के संभावित उम्मीदवार मुन्ना सिंह क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. अपने दलगत वोट बैंक के बाद श्री सिंह की अपने जाति गत वोट पर काफी आशा बंधी हुई है. इसके लिये रविवार को दर्जनों समर्थकों के साथ सबलपुर पंचायत के कई गांव का दौरा कर श्री सिंह ने विधान सभा में उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए लोगों से अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील की. स्थानीय लोगों से मिलने के दौरान मुन्ना सिंह ने लोगों से कहा बिहार नया विकल्प तलाश रहा है. और उसके लिये बसपा उपयुक्त पार्टी है. जहां हर वक्त गरीबों दलित की लोग चिंता किया करते हैं. उन्होंने राज्य के पूर्ववर्ती सरकारों को अवसरवादी करार दिया. इस मौके पर निरोज कुमार, कैलाश दास, पुरुषोत्तम कुमार, जितेंद्र दास, संजीव कुमार, पप्पू कुमार, मिथिलेश कुमार, मदन सिंंह, रोजश सिंह, शमशाद, महफूज सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.