गरम सब्जी में गिर कर महिला झुलसी
जयपुर. ओपी क्षेत्र के बालूकुरा गांव के सौदागर यादव की पत्नी शनिवार की रात खाना बनाने के क्रम में गरम सब्जी में गिर गयी, इससे उनका चेहरा बुरी तरह जल गया. महिला को उनके परिजनों द्वारा स्थानीय क्लिनिक में इलाज के लिए भरती कराया गया. ज्ञात हो कि पुरनी देवी मिरगी बीमारी से ग्रसित है.
जयपुर. ओपी क्षेत्र के बालूकुरा गांव के सौदागर यादव की पत्नी शनिवार की रात खाना बनाने के क्रम में गरम सब्जी में गिर गयी, इससे उनका चेहरा बुरी तरह जल गया. महिला को उनके परिजनों द्वारा स्थानीय क्लिनिक में इलाज के लिए भरती कराया गया. ज्ञात हो कि पुरनी देवी मिरगी बीमारी से ग्रसित है.