टला हादसा, विद्युत प्रवाहित पोल गिरा
बांका. कटोरिया बाजार के कंचनगली स्थित एक 11 हजार बिजली पोल गिर जाने से कुछ क्षणों के लिये अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, वहीं दूसरी ओर एक बड़ा हादसा होते-होते टला. स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी बिजली पावर स्टेशन कटोरिया जे ई ऋषिकेश गुप्ता को देकर तुरंत बिजली कटवाया. इधर घटना की खबर सुनकर […]
बांका. कटोरिया बाजार के कंचनगली स्थित एक 11 हजार बिजली पोल गिर जाने से कुछ क्षणों के लिये अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, वहीं दूसरी ओर एक बड़ा हादसा होते-होते टला.
स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी बिजली पावर स्टेशन कटोरिया जे ई ऋषिकेश गुप्ता को देकर तुरंत बिजली कटवाया. इधर घटना की खबर सुनकर बिजली कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोंगों की मदद से जमीन की ओर गिरे पोल को सीधा कर पुन: बिजली बहाल किया.