बेलहर. थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के हत्या कांड का मुख्य आरोपी राजेंद्र तांती को सोमवार को थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने गुप्त सूचना पर साहबगंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी हो कि 20 दिन पूर्व नावाडीह गांव में असाड़ी काली पूजा को लेकर पंचायत में हुई मारपीट में एक वृद्ध हीरा तांती की गला दबा कर हत्या का आरोप चार लोगों पर था, जिसमें राजेंद्र तांती को नामजद मुख्य आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है सभी फरार है. चुनाव प्रचार थमने के बाद भी किया गया प्रचार बेलहर. प्रखंड क्षेत्र में विधान पार्षद चुनाव को लेकर सोमवार की देर रात चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद भी तीनों प्रत्याशी के उम्मीदवार के कार्यकर्ता वार्ड सदस्य, पंचायत समिति एवं मुखिया से मिल कर विचार-विमर्श करते देखे जा रहे हैं. विधान सभा चुनाव नजदीक होने के कारण क्षेत्र के सभी बड़े-छोटे नेता विधान पार्षद चुनाव के माध्यम से अपनी-अपनी शक्ति आजमाने में लगे हैं. वहीं चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय में पूरी तैयारी हो चुकी है. बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि चुनाव 8 बजे सुबह से 4 बजे संध्या तक होगा.
BREAKING NEWS
हत्यारोपी राजेंद्र गिरफ्तार
बेलहर. थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के हत्या कांड का मुख्य आरोपी राजेंद्र तांती को सोमवार को थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने गुप्त सूचना पर साहबगंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी हो कि 20 दिन पूर्व नावाडीह गांव में असाड़ी काली पूजा को लेकर पंचायत में हुई मारपीट में एक वृद्ध हीरा तांती की गला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement