करंट लगने से बिजली कर्मी झुलसा
फोटो 6 बांका 2 : अस्पताल में हो रहा इलाज.प्रतिनिधि, बाराहाटबाराहाट सब स्टेशन में बिजली में आयी खराबी को दूर करने के दौरान एक कर्मी के झुलस जाने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक टेंडर वर्क करने के क्रम में प्राइवेट कंपनी का एक जेई दिवाकर दूबे क रंट लगने से झुलस गया. घटना […]
फोटो 6 बांका 2 : अस्पताल में हो रहा इलाज.प्रतिनिधि, बाराहाटबाराहाट सब स्टेशन में बिजली में आयी खराबी को दूर करने के दौरान एक कर्मी के झुलस जाने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक टेंडर वर्क करने के क्रम में प्राइवेट कंपनी का एक जेई दिवाकर दूबे क रंट लगने से झुलस गया. घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में उन्हें सहयोगियों द्वारा बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां घायल विद्युत कर्मी का इलाज जारी था.