नाग बासुकीनाथ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
फोटो 7 बांका 3 : पूजा अर्चना को पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिनिधि, जयपुरओपी क्षेत्र से सटे झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष सात जुलाई को बाबा नाग का पूजा अर्चना की जाती है. जहां पूजा करने को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है. वर्ष 1916 में ही स्थानीय गांव मधु डिन्डा के […]
फोटो 7 बांका 3 : पूजा अर्चना को पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिनिधि, जयपुरओपी क्षेत्र से सटे झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष सात जुलाई को बाबा नाग का पूजा अर्चना की जाती है. जहां पूजा करने को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है. वर्ष 1916 में ही स्थानीय गांव मधु डिन्डा के मोती राउत को स्वपन दिया कि इस स्थान पर नाग बाबा को स्थापित करके पूजा अर्चना करना है. उसके बाद मोती राउत ने 7 जुलाई 1916 को ही बाबा को स्थापित किया और इनका नाम नाग बासुकीनाथ रखा गया. इसके बाद प्रत्येक वर्ष 7 जुलाई को ही यहां मेला लगता है. मंदिर परिसर में ही विषहरी मां का पिंड स्थापित है जहां सैकड़ों पाठे की बली दी जाती है. यहां माथा टेकने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरा होता है. इसलिए साल में एक बार लोग भारी संख्या में पहुंचते है.