कांवरिया पथ में बिजली की स्थिति खराब
फोटो 7 बांका 2 : कांवरिया पथ पर झुके बिजली का तार बेलहर : विश्व का सबसे लंबा श्रावणी मेला में सुविधा एवं व्यवस्था तो भगवान भरोसे रहता है, लेकिन सुरक्षा के मामले में प्रशासन की लापरवाही नजर आ रही है. इसी की खामियाजा 2014 में साहेबगंज पावर हाउस के पास बोकारो कार की एक […]
फोटो 7 बांका 2 : कांवरिया पथ पर झुके बिजली का तार बेलहर : विश्व का सबसे लंबा श्रावणी मेला में सुविधा एवं व्यवस्था तो भगवान भरोसे रहता है, लेकिन सुरक्षा के मामले में प्रशासन की लापरवाही नजर आ रही है. इसी की खामियाजा 2014 में साहेबगंज पावर हाउस के पास बोकारो कार की एक कांवरिया से भरी गाड़ी हाय टेंशन तार के स्पर्श में आकर पांच कांवरिया की घटना स्थल पर मौत हो गयी और दर्जनों कांवरिया विद्युत स्पर्शाघात से बुरी तहर जख्मी हो गये. उसके बाद भी प्रशासन एवं स्थानीय लोगों को जो परेशानी का सामना करना पड़ा था उसे याद कर रोंगटे खड़े हो जाते है. इस पर भी बिजली विभाग की लापरवाही लक्ष्मी नगर शिवलोक के पास कांवरिया पथ पर झुका हुआ बिजली का तार खतरे का संकेत दे रहा है. वहीं बेलहर बाजार पर थाना के सामने सुल्तानगंज देवघर कांवरिया पथ के बीचो-बीच जर्जर स्थिति में बिजली का तार लटक रहा है यह तार कब कट कर गिर जायेगा और कोई घटना हो जायेगी इसका कुछ भी भरोसा नहीं है. प्रखंड क्षेत्र में 22 दिन बाद से देश-विदेश के शिव भक्तों का यात्रा प्रारंभ होने वाला है. लेकिन बिजली विभाग अपने रंेगने वाली स्थिति में चलने का मजबूर है. विभाग के कर्मी का कहना है कि पूरे क्षेत्र के बिजली का तार बदलने, पोल गाड़ने एवं मरम्मती का ठेका टैक्नो फैव कंपनी ने लिया है जो अपने रवैये से कार्य कर रहा है. हालांकि इस संबंध के विभाग के अधिकारी का कहना है कि श्रावणी मेला प्रारंभ हाने से पहले सारी कांवरिया पथ एवं सड़क पर बिजली के तार की मरम्मती कर दी जायेगी.