30 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद
बांका: थाना क्षेत्र के खमारी गांव के समीप यात्री शेड के सामने मंगलवार को 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. जानकारी के अनुसार शेड के समीप शव को देख कर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी टाउन थाने को दी. सूचना मिलते ही एसआइ लक्ष्मण कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच […]
बांका: थाना क्षेत्र के खमारी गांव के समीप यात्री शेड के सामने मंगलवार को 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. जानकारी के अनुसार शेड के समीप शव को देख कर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी टाउन थाने को दी. सूचना मिलते ही एसआइ लक्ष्मण कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया.
इस संबंध में एसआइ श्री कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे जहां 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ था.
उन्होंने बताया कि युवक मंदबुद्धि का बताया जा रहा है जो कई दिनों से यात्री शेड में रहता था. इसके दोनों पैर में पूर्व से ही जख्म था जिससे इसका दोनों पैर काम नहीं कर रहा था. इस लिए वो इस शेड में ही पड़ा रहता था जिससे इसकी मौत हो गयी. खबर लिखे जाने तक मृतक पहचान नहीं हो पाया है.