बालू संवेदक ने भराया सड़कों का गड्ढा

पंजवारा. आम जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए बुधवार को बालू संवेदक ने अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पंजवारा से विक्रमपुर मोड़ एवं पंजवारा, धोरैया मार्ग पर बने गड्ढे में बालू भरवाने का कार्य किया. ज्ञात हो कि भारी और ओवरलोड वाहनों के आवागमन के कारण पंजवारा-धोरैया मार्ग जर्जर हो गया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 9:05 PM

पंजवारा. आम जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए बुधवार को बालू संवेदक ने अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पंजवारा से विक्रमपुर मोड़ एवं पंजवारा, धोरैया मार्ग पर बने गड्ढे में बालू भरवाने का कार्य किया. ज्ञात हो कि भारी और ओवरलोड वाहनों के आवागमन के कारण पंजवारा-धोरैया मार्ग जर्जर हो गया है, जिससे रोजाना यहां सड़क में बने गड्ढे में वाहनों का फंसना जारी रहता है. बालू संवेदक कंपनी के पवन कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में मार्ग पर लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया.

Next Article

Exit mobile version