11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में धरना

बांका. केंद्र की सरकार पूरी तरह से विफल है. यह सरकार सूट बूट वाली सरकार है जो उद्योगपतियों के इशारे पर चलती है. केंद्र की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी पटना के निर्देश पर आगामी 11 जुलाई को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 12:05 AM

बांका. केंद्र की सरकार पूरी तरह से विफल है. यह सरकार सूट बूट वाली सरकार है जो उद्योगपतियों के इशारे पर चलती है. केंद्र की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी पटना के निर्देश पर आगामी 11 जुलाई को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं उपवास कार्यक्रम रखा गया है. उक्त आशय की जानकारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशुतोष कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारी से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है ताकि बांका की आवाज पटना तक सुनायी दें. पटना में एसएसपी विकास वैभव के द्वारा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक कुमार चौधरी का अपमान किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. यह उनका अपमान नहीं बल्कि प्रदेश के सभी कांग्रेसी का है. इसके अलावे बांका के होनहार छात्र ऋतुराज की यूपीएससी परीक्षा में सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि बांका के छात्र इसी तरह सफलता की ऊंचाईयों को छुए और बांका का नाम रोशन करें. पीडि़त ने की आयुक्त से शिकायत बांका. चकसपिया रजौन निवासी मुन्ना पासवान ने आयुक्त महोदय को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. मालूम हो कि आवेदक ने आरोप लगाया है कि विगत 13 जून को रजौन अंचल के कर्मचारी के द्वारा अपने जमीन का जांच एवं मापी करा रहा था. जिस पर गांव के ही विपक्षी गण नारायण ठाकुर समेत उसके परिवार के नौ लोगों ने गाली गलौज करते हए मारपीट करने लगे और जमीन की जांच नहीं होने दिया. और ना ही जमीन की नापी होने दी. जिसके बाद उक्त लोगों के द्वारा मेरे चेहरे पर भाला मार दिया जिससे में बूरी तरह से घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version