मधुसूदन भगवान की शृंगार पूजा 17 को
बौंसी. 17 जुलाई को भगवान मधुसूदन का भव्य शृंगार व पंचामृत स्नान का आयोजन किया जायेगा. मालूम हो इसके अगलेे दिन भगवान मधुसून की रथयात्रा निकाली जायेगी. आयोजन से जुडे़ रुपेश भारद्वाज ने बताया कि इस दिन भगवान को छप्पन भोग लगाया जायेगा. उसके अगले दिन रथयात्रा का आयोजन किया गया है. साथ ही संध्या […]
बौंसी. 17 जुलाई को भगवान मधुसूदन का भव्य शृंगार व पंचामृत स्नान का आयोजन किया जायेगा. मालूम हो इसके अगलेे दिन भगवान मधुसून की रथयात्रा निकाली जायेगी. आयोजन से जुडे़ रुपेश भारद्वाज ने बताया कि इस दिन भगवान को छप्पन भोग लगाया जायेगा. उसके अगले दिन रथयात्रा का आयोजन किया गया है. साथ ही संध्या में भजन संध्या का आयोजन किया गया है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. काफी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना जतायी जा रही है.प्रधानाध्यापक का निधन बौंसी. बाल विकास आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद यादव का निधन गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से हो गया. मालूम हो कि यह विद्यालय बौंसी का सबसे पुराना गैर सरकारी विद्यालय है. 72 वर्षीय स्व यादव पिछलेे एक साले से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव, कपिलदेव साह, भोला पांडेय, सुमन चौधरी आदि ने शोक प्रकट किया है.