भोजन में निकला कीड़ा, बच्चों ने किया हंगामा
फोटो 9 बांका 17 : हंगामा करते छात्र.बाराहाट. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बड़ी बिषहर में गुरुवार को विद्यालय में बनाये गये मध्याह्न भोजन में क्रीड़ा निकलने से छात्रों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे के कारण सारा भोजन बरबाद हो गया. विद्यालय के छात्राओं प्रीति कुमारी, रोशनी कुमारी, सौरभ कुमार, ननकी कुमारी, सविता कुमारी का […]
फोटो 9 बांका 17 : हंगामा करते छात्र.बाराहाट. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बड़ी बिषहर में गुरुवार को विद्यालय में बनाये गये मध्याह्न भोजन में क्रीड़ा निकलने से छात्रों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे के कारण सारा भोजन बरबाद हो गया. विद्यालय के छात्राओं प्रीति कुमारी, रोशनी कुमारी, सौरभ कुमार, ननकी कुमारी, सविता कुमारी का आरोप था कि खाना नहीं खाने पर शिक्षकों ने कई बच्चों के साथ मारपीट भी की. साथ ही इसकी शिकायत किये जाने पर स्कूल से नाम काट देने की धमकी दी. मामले की जैसे ही जानकारी बच्चों के परिजन तक पहुंची गुस्साये अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर जम कर हंगामा किया. शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी की. इस बाबत बीडीओ इरफान अकबर एवं बीइओ संजीव कुमार को अभिभावकों ने लिखित आवेदन देकर कर शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई की मांग की.कहते हैं बीइओइस संबंध में बीइओ संजीव कुमार राय का कहना था कि विद्यालय में रखे चावल में क्रीड़ा मिलने की बात सामने आयी है. उन्होंने इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा है. साथ ही उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा जताया.