शहर में जल जमाव से चापाकल का पानी हुआ दूषित
दूषित पानी का सेवन करने से बीमार हो रहे हैं लोगफोटो : 1 बांका 3 : जमा हुआ पानी, 4 से 7 परिचर्चा की तसवीर दूषित पानी का कर रहे मुहल्ले वासी उपयोगनगर पंचायत मौन, नाला की नहीं है व्यवस्था, कैसे होगी पानी निकासीजल जमाव से मच्छर का प्रकोप बढ़ामच्छर दूर करने के लिए नहीं […]
दूषित पानी का सेवन करने से बीमार हो रहे हैं लोगफोटो : 1 बांका 3 : जमा हुआ पानी, 4 से 7 परिचर्चा की तसवीर दूषित पानी का कर रहे मुहल्ले वासी उपयोगनगर पंचायत मौन, नाला की नहीं है व्यवस्था, कैसे होगी पानी निकासीजल जमाव से मच्छर का प्रकोप बढ़ामच्छर दूर करने के लिए नहीं चलाये जा रहे फॉगिंग मशीनप्रतिनिधि, बांकाबारिश होने से शहर के कई मोहल्ले में जल जमाव हो गया है. जल जमाव के कारण चापाकल का पानी भी दूषित हो गया है. दूषित पानी को पीने से बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. जल जमाव के कारणपानी निकासी के लिए नाला का नहीं होने के कारण जलजमाव हो रहा है. इसको लेकर नगर पंचायत भी गंभीर नहीं है. वहीं जल जमाव से मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है. जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. बांका परिसदन के सामने बसा कृष्णापुरी मोहल्ला इसका जीता जागता उदाहरण है. इस मोहल्ले से पानी निकासी के लिए नाला नहीं है जिस कारण मुहल्ला जलमग्न है, वहीं चापाकल का पानी दूषित हो गया है. क्या कहते हैं मुहल्ला वासीइस संबंध में मुहल्ला वासी योगेंद्र यादव व शोभा कांत ने बताया कि नाले की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिसके कारण हर साल इस मोहल्ले में पानी जमा हो जाता है. मंटू यादव व चंद्रशेखर झा का कहना था कि नगर पंचायत का ध्यान इस ओर जरा भी नहीं है जो कि दूषित पानी का उपयोग के लिए हमलोग मजबूर हैं. क्या कहते हैं नगर पंचायत अधिकारीइस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी नहीं थी ऐसा है तो जल्द ही कोई निदान निकाला जायेगा.