सड़क पर बना गड्ढा, हर वक्त लगता है जाम

फोटो : 9 बांका 62 : सड़क पर बने गड्ढे में फंसा ट्रक.प्रतिनिधि, कटोरियाओवरलोड वाहनों के काफिले से कटोरिया क्षेत्र की सड़कें जर्जर हो गयी है. कटोरिया चौक पर बांका रोड के मुहाने पर बीच सड़क में बने बड़े गड्ढे में वाहनों के फंसने व खराब होने का सिलसिला शुरू हो चुका है. गुरुवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 10:07 PM

फोटो : 9 बांका 62 : सड़क पर बने गड्ढे में फंसा ट्रक.प्रतिनिधि, कटोरियाओवरलोड वाहनों के काफिले से कटोरिया क्षेत्र की सड़कें जर्जर हो गयी है. कटोरिया चौक पर बांका रोड के मुहाने पर बीच सड़क में बने बड़े गड्ढे में वाहनों के फंसने व खराब होने का सिलसिला शुरू हो चुका है. गुरुवार की दोपहर इसमें अलकतरा लदा एक हाइवा फंस गया, जिससे लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा. दोनों ओर दर्जनों ट्रक व सवारी गाडि़यां खड़ी हो गयी. काफी परेशानी के बाद हाइवा गाड़ी बाहर निकाला गया. इसके बाद यातायात बहाल हो सका. कटोरिया चौक से वासदेव पंडित के घर तक के बीच में भी बीच सड़क पर एक की जगह तीन-चार बडे़-बड़े गड्ढे बन गये है, जिसमें गाडि़यां हिचकोले खाते हुए गुजरती है. इस स्थिति में यहां हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं. भागलपुर, बांका, देवघर, जसीडीह, जमुई जाने वाली इस सड़क पर कभी भी आवागमन अवरुद्ध हो सकता है. स्थानीय लोगों ने शीघ्र जर्जर सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढों को युद्ध स्तर पर भरवाने की मांग जिलाधिकारी से की है.

Next Article

Exit mobile version