विप चुनाव : मतगणना आज

पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी गिनतीप्रत्याशी कर रहे जीत के दावेशुक्रवार को भागलपुर में होगी गिनती छह प्रत्याशी हैं मैदान में जिले में मतदान के लिए बनाये गये थे 11 केंद्रजिसमें 2956 मतदाता को लेना था भाग प्रतिनिधि, बांकाइस क्षेत्र के अगले एमएलसी कौन होंगे इसका फैसला शुक्रवार दोपहर बाद तक आ जायेगा. कड़ी सुरक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 11:06 PM

पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी गिनतीप्रत्याशी कर रहे जीत के दावेशुक्रवार को भागलपुर में होगी गिनती छह प्रत्याशी हैं मैदान में जिले में मतदान के लिए बनाये गये थे 11 केंद्रजिसमें 2956 मतदाता को लेना था भाग प्रतिनिधि, बांकाइस क्षेत्र के अगले एमएलसी कौन होंगे इसका फैसला शुक्रवार दोपहर बाद तक आ जायेगा. कड़ी सुरक्षा के बीच पिछले मंगलवार को स्थानीय निकाय कोटे (एमएलसी) का मतदान हुआ. मतदान के लिए सुबह से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. मतगणना को लेकर जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. मतदान परिणाम आने के बाद प्रत्याशी के समर्थक के द्वारा जश्न मानने की संभावना है. जिलाधिकारी साकेत कुमार व एसपी डा सत्य प्रकाश के निर्देश पर कई पदाधिकारी को सुरक्षा में लगाया गया है. तीन दलीय प्रत्याशी अभिषेक वर्मा, संजय यादव, मनोज यादव एवं निर्दलीय प्रत्याशी संजय यादव, सुमित कुमार मंडल एवं अविनाश कुमार है. बांका में 96.6 प्रतिशत मतदान हुआ था. सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version