बिजली आपूर्ति में हो रही संकट

प्रतिनिधि, फुल्लीडुमरप्रखंड मुख्यालय के फुल्लीडुमर बाजार स्थित 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से हजारों लोगों के घर में विद्युत आपूर्ति की जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को सही तरीके से बिजली नहीं मिल पा रही है. फुल्लीडुमर बाजार के उपभोक्ता बादल यादव, विजय साह, वार्ड सदस्य कामेश्वर साह, मुखिया गणेश साह, पूर्व मुखिया परमेश्वर मांझी, अजय साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, फुल्लीडुमरप्रखंड मुख्यालय के फुल्लीडुमर बाजार स्थित 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से हजारों लोगों के घर में विद्युत आपूर्ति की जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को सही तरीके से बिजली नहीं मिल पा रही है. फुल्लीडुमर बाजार के उपभोक्ता बादल यादव, विजय साह, वार्ड सदस्य कामेश्वर साह, मुखिया गणेश साह, पूर्व मुखिया परमेश्वर मांझी, अजय साह आदि लोगों ने बताया कि 63 केवीए के एक ही ट्रांसफॉर्मर से फुल्लीडुमर बाजार, इटवा आदिवासी टोला, थाना, प्रखंड, अंचल, बीआरसी, अस्पताल सहित अन्य जगहों पर बिजली की आपूर्ति की जाती है. जिस कारण ट्रांसफॉर्मर लोड नहीं ले पाता है. अगर एक और ट्रांसफॉर्मर इस बाजार को विद्युत विभाग आपूर्ति करा देता है तो सभी उपभोक्ता को सही रूप से विद्युत की आपूर्ति होगी. उपभोक्ता का कहना है कि हमलोग प्रति माह बिजली बिल का भुगतान कर देते हैं. अगर यही स्थिति बनी रही तो विभाग के अलावा विभाग के मंत्री एवं जनता दरबार में शिकायत की जायेगी एवं बिजली बिल नहीं दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version