पानी लेने गयी युवती के साथ मारपीट

बांका. थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव निवासी दशरथ साह की पुत्री घर के सामने लगे सरकारी चापाकल पर पानी लेने के लिए गयी थी. इसी क्रम में बगल के कुछ युवक चापाकल पर पहुंच कर युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने लगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपने घरेलू उपयोग के लिए युवती प्रतिदिन इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 10:04 PM

बांका. थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव निवासी दशरथ साह की पुत्री घर के सामने लगे सरकारी चापाकल पर पानी लेने के लिए गयी थी. इसी क्रम में बगल के कुछ युवक चापाकल पर पहुंच कर युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने लगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपने घरेलू उपयोग के लिए युवती प्रतिदिन इसी चापाकल से पानी भरने के लिए पहुंचती थी. पिछले कई दिनों से बगल के कुछ युवकों ने मिल कर युवती को चापाकल पर देख कर उलटी-सीधी बातें करता रहता था. युवती ने इसका विरोध किया तो सभी युवक छेड़खानी करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. इसे देख युवती के परिजन घर से दौड़ा, तो सभी युवक धमकी देते हुए भाग निकला. घटना के बाद युवती गुरुवार को महिला थाना पहुंच कर गांव के सीताराम साह, संजय कुमार, गोपाल कुमार, प्रदीप कुमार, माधो साह, सुबोध साह सहित कुल आठ लोगों पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि युवती द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाये जाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version