ईद को लेकर शांति समिति की बैठक
बांका. ईद को लेकर शनिवार को टाउन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह, बीडीओ मनोज कुमार,सीओ केएन पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें ईद को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर शहरवासी महेश्वरी यादव ने कहा कि ईद के पूर्व […]
बांका. ईद को लेकर शनिवार को टाउन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह, बीडीओ मनोज कुमार,सीओ केएन पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें ईद को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर शहरवासी महेश्वरी यादव ने कहा कि ईद के पूर्व ही शराब दुकान बंद हो, बालू घाट पर विशेष रूप से ध्यान रहे. वहीं व्यवसाय राहुल डोकानिया ने कहा कि ईद को लेकर शहर सहित आस-पास के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित ग्रामीण पहुंच पथ पर गश्ती तेज करने एवं विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर बांका अमरपुर मार्ग के किनारे अतिक्रमण को खाली करने की बात कही. इस मौके पर सीताराम यादव, मो यूनुस, लक्ष्मण प्रसाद, अनिल चौधरी सहित अन्य शहरवासी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.