खेत में गलने लगा मकई का बीज

जयपुर. लगातार वर्षा होने से खेत में लगाये गये मकई का बीज गलने लगा है. साथ ही खेत में घास लहलहाने लगा है. जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. इधर धान के बीज को भी क्षति पहुंची है. किसान मुरारी यादव, दिनेश यादव, विजेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि खेती के शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 9:06 PM

जयपुर. लगातार वर्षा होने से खेत में लगाये गये मकई का बीज गलने लगा है. साथ ही खेत में घास लहलहाने लगा है. जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. इधर धान के बीज को भी क्षति पहुंची है. किसान मुरारी यादव, दिनेश यादव, विजेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि खेती के शुरुआत में ही किसानों का कमर टूट गया. जिससे सारे लोग चिंतित हैं. एक सप्ताह के बाद रविवार को धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है. महिला की मौत जयपुर. ओपी क्षेत्र के दिग्घीबांध गांव के धनेश्वर यादव की 50 वर्षीय पत्नी हुरो देवी की मौत अचानक पेट फुल जाने से हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह इलाज के लिए ले जा रहा था. इसी क्रम में उनकी मौत हो गयी. मृतका को तीन पुत्र व एक पुत्री है गांव में ही उनका दाह संस्कार किया गया.

Next Article

Exit mobile version